7000 करोड़ रुपये के आईपीओ से मार्केट में एंट्री करेगा शपूरजी पलोनजी ग्रुप

Like this content? Keep in touch through Facebook

रियल एस्टेट सेक्टर का दिग्गज शपूरजी पलोनजी ग्रुप भी जल्द आईपीओ मार्केट में उतरने वाला है. ग्रुप की कंपनी एफकोंस इंफ्रा (Afcons Infra) 7000 करोड़ रुपये के बड़े आईपीओ के साथ मार्केट में कदम रख सकती है. एफकोंस के इस इश्यू में 1200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे. साथ ही शपूरजी पलोनजी ग्रुप को ऑफर फॉर सेल के जरिए 5750 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

एफकोंस इंफ्रा (Afcons Infrastructure IPO) में बेचेंगे हिस्सेदारी
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एफकोंस इंफ्रा में शपूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 5750 करोड़ रुपये कमाएगा. कंपनी में ग्रुप की 99.48 फीसदी हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के चलते एफकोंस इंफ्रा की मार्केट वैल्यू लगभग 20 हजार करोड़ रुपये हो सकती है. यह कंपनी न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट लेती है. कंपनी ने वायाडक्ट, फ्लाईओवर, मेट्रो, ब्रिज, पाइपलाइन, हाईवे, पोर्ट, बैराज, ऑयल और गैस समेत कई बड़े प्रोजेक्ट को कुशलता से पूरा किया है.

हाल ही में बेचे थे दो पोर्ट
शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने हाल ही में दो पोर्ट बेचे हैं. इनमें से एक महाराष्ट्र का धर्मातर पोर्ट जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर को 700 करोड़ रुपये में बेचा था. इसके कंपनी ने 2015 में अधिग्रहित किया था. इसकी सालाना क्षमता 5 मिलियन टन की है. इसके अलावा ओडिशा का गोपालपुर पोर्ट लगभग 3350 करोड़ रुपये में अडानी पोर्ट एवं एसईजेड को बेचा गया है. कंपनी ने कहा था कि वह पोर्ट बिजनेस से बाहर निकलकर रियल एस्टेट और इंफ्रा प्रोजेक्ट पर ध्यान लगाना चाहती है. पोर्ट बिक्री से हासिल पैसे का इस्तेमाल वह कर्ज घटाकर अपने कोर बिजनेस को और मजबूत करने में करेंगे.

देश के सबसे पुराने बिजनेस समूहों में होती है गिनती
शपूरजी पलोनजी ग्रुप को देश के सबसे पुराने बिजनेस समूहों में गिना जाता है. इसकी स्थापना साल 1865 में हुई थी. इस ग्रुप का कारोबार इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, जल, ऊर्जा एवं फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में फैला हुआ है.