गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच जरूरी हो : मेनका गांधी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग परीक्षण का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि लिंग की जांच से गर्भ में पल रहे बच्चे की सही ढंग से निगरानी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से महिलाओं को यह निश्चित रूप से बताया जाना चाहिए कि उसके गर्भ में लड़का है या लड़की। इससे इस बात का भी पता चल पाएगा कि उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है या नहीं।

एक कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा कि यह महज एक आइडिया है। इस पर चर्चा जारी है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे गर्भ में बेटियों को मार दिए जाने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि गैरकानूनी ढंग से अल्ट्रासाउंड कराने वाले लोगों को पकड़ पाना आसान नहीं है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना चला रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजना पर सकारात्मक रिजल्ट मिल रहा है।