सीरियल बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 10 आतंकियों की मौत… 6 जवान भी हुए शहीद

Like this content? Keep in touch through Facebook

अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में सिलसिलेवार बम धमाके हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है। ये आत्मघाती हमला नंगरहर इलाके में हुआ है।

नांगरहार प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि एक के बाद एक तीन धमाकों आवाज सुनायी दी। इसके बाद एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई जिसमें करीब 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं एक दूसरे हमले में 10 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के दश्त-ए-अर्ची जिले में तालिबान के एक हमले को नाकाम कर दिया गया, जिसमें 10 आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए।

एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान विद्रोहियों के एक समूह ने जिला मुख्यालयों को नष्ट करने के लिए हमला किया लेकिन सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जो सुबह चार बजे तक चली और आखिरकार आतंकवादी फरार होने पर मजबूर हो गए। अधिकारी ने कहा कि 10 आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और दोनों ओर के दर्जनभर लोग घायल हुए हैं।