नरेन्द्र मोद: जनता इतने वोट करे जिससे BJP के 300 सांसद लोकसभा में पहुंचे

Like this content? Keep in touch through Facebook

naकानपुर : BJP के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब तो जहां-जहां चुनाव हो चुका है उसे देख कर तो यही लगता है कि दिल्ली में नयी सरकार आने वाली है, अब जहां चुनाव बचा है वहां आप इतना अधिक मतदान करें कि देश भर से BJP के 300 सदस्य लोकसभा में पहुंचें जिससे कि एक बेहतर  और मजबूत सरकार बने।  
मोदी ने यूपीए सरकार को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरते हुये कहा कि मुझे टीवी रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि देश के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मांस निर्यात करने वाली एक कंपनी के 60 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जो निर्यात के बहाने हवाला का कारोबार करता था तथा इसमें केन्द्र सरकार के एक मंत्री शामिल थे तथा दस जनपथ के एक करीबी नेता शामिल थे। लेकिन इस बारे में केन्द्र सरकार और उसके मंत्री खामोश हैं।

मोदी ने भाषण शुरू करने से पहले कानपुर लोकसभा प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि अभी तक जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है उनका चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है। जिसके आधार पर हम कह सकते है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बचना मुश्किल है और उनका जाना तय है।

उन्होंने कहा कि देश को मजबूत सरकार बनाये रखने के लिये कांग्रेस के नेताओं से गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं और सरकार को देश की जनता को जवाब देना होगा। आयकर विभाग ने मांस निर्यात कंपनी के 60 विभिन्न ठिकानों पर जांच की थी और ऐसे गंभीर मामले सामने आये जिसकी जवाबदेही बहुत जरूरी है।

आयकर विभाग के पास उस कंपनी की 350 मिनट की टेलीफोन कॉल डिटेल्स है जो आयकर विभाग के पास सुरक्षित है। टीवी रिपोर्ट का कहना है कि यह काम निर्यात का नहीं था बल्कि यह एक हवाला रैकेट था।

साथ ही उन्होंने ये आरोप लगाया कि इसमें केन्द्र सरकार के चार मंत्रियों के अलावा दस जनपथ का एक बहुत ही करीबी नेता शामिल था। यह कौन मंत्री थे इनका नाम जनता के सामने आना चाहिये, दस जनपथ के करीबी नेता का कितना पैसा हवाला में लगा है, इसका भी खुलासा होना चाहिये और देश कीजनता को सरकार और उसके मंत्रियों की असलियत पता चलना चाहिये।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार और उसके मंत्री इन किसी सवालों का जवाब नही दे रहे हैं कांग्रेस का अंहकार सातवें आसमान पर हैं और वह खामोश बैठी है। अब कांग्रेस के कोयले के दाग कानपुर पर भी है इस लिये इसकी सफाई करनी चाहिये।

मोदी ने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि उसने गरीबी हटाने का वायदा किया उसका क्या हुआ। उसने युवाओं को रोजगार का वायदा किया, उसका क्या हुआ। कांग्रेस सिर्फ वायदे करती है लेकिन उन्हें पूरा नही करती है इसलिये कांग्रेस को इस चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दें और हाशिये पर पड़ी कांग्रेस को पूरी तरह से ख़तम कर दें।

हालांकि अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले के समर्थन में दो घंटे देरी से अकबरपुर आये मोदी ने मात्र 10 मिनट में अपनी सभा समाप्त कर दी। उन्होंने जल्दबाजी में मंच से पार्टी के प्रत्याशी भोले को न बताकर कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल का नाम ले लिया लेकिन बाद में अन्य नेताओं के टोकने पर उन्होंने अपनी गलती सुधारी।