कोरोना की दूसरी लहर: लगातार दूसरे दिन आए 59 हजार से ज्यादा नए मामले

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देशभर में कोरोना वायरस के 59 हजार 115 मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान कोविड की वजह से 257 लोगों की जान भी गई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 32 हजार 987 मरीज ठीक हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी कोरोना वायरस के 59 हजार 177 मामले दर्ज किए गए थे जो कि 17 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा थे।

इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 पर पहुंच गई है। कुल संक्रमितों में से अब तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के ऐक्टिव केसों की संख्या 4 लाख पार कर गई है। फिलहाल देश में कोविड-19 के 4 लाख 21066 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना की वजह से कुल 1 लाख 60 हजार 949 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।

16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश में कुल 5 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है।

सिर्फ 5 दिनों में ही कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई। इससे पहले सितंबर में 6 दिनों में एक लाख एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी। इस तरह से देश में जब से महामारी की शुरुआत हुई है, तब से यह एक बड़ा रिकॉर्ड है जो सबसे तेज एक लाख का आंकड़ा पार हुआ है।