‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में रूहअफजा को लेकर बवाल

Like this content? Keep in touch through Facebook

rooh afza

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही विवादों में घिर गई है। फिल्म मे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के मशहूर ब्रांड रूहअफजा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कंपनी ने फिल्म निर्माता एवं संवाद लेखक के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

हाई कोर्ट के जज मनमोहन सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म के वीडियों वर्जन रिलीज (टीवी व केबल प्रसारण) पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि

 

अगर फिल्म निर्माण से जुड़े लोग फिल्म का वीडियों वर्जन का प्रदर्शन चाहते हैं तो आपत्तिजक तथ्यों को हटाना होगा। कोर्ट ने मामले में फिल्म निर्माता, संवाद लेखक एवं फिल्म निर्माण से जुड़े कई अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 

हालांकि इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होगी। हाई कोर्ट में हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने याचिका में कहा है कि वे पिछले 100 साल से आयुर्वेदिक उत्पादों का व्यापार कर रहे हैं। रूहअफजा उनका ट्रेड मार्क है। यह ब्रांड उन्होंने 1907 में लांच किया और 1945 में इसका रजिस्ट्रेशन कराया था। फिल्म में ब्रांड का नाम बड़े ही आपत्तिजनक तरीके से लिया गया है।

बरहाल ये तो रही मनोरंज की बात जहां हर कोई लोगों को एंटरटेन करने के लिए कोई न कोई नए तरीके की तलाश करता ही तहता है फिर चाहे वह किसी ब्रांड का नाम प्रयोग करना ही क्यों न हो। खैर ये कोई नई बात नहीं है। कभी – कभी ये सब नाम साकारात्मक दिशा में चले जाते हैं तो कभी नाकारात्मक ये शिलशिला यूंही चलता रहता है।