मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल,पहले चरण में 11 वीं और 12 वीं की क्लास होगी शुरु

Like this content? Keep in touch through Facebook

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद स्कूल अब खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में 25 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोले जाने का एलान करते हुए कहा कि 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे।

इसके बाद 1 अगस्त से कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी खोला जा सकता है। कॉलेज में स्टूडेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ रोटेशन के आधार पर खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कॉलेज को सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ही खोला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम होते जा रहे है। इसलिए अब ऐसी स्थिति है कि स्कूलों को भी खोला जाए। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त तक स्थिति और सही होने पर स्कूलों को पूरी तरह खोलने पर विचार किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम होते जा रहे है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 14 नए केस आए है वहीं एक्टिव केसों की संख्या 284 बची है। प्रदेश में संक्रमण दर घटकर 0.03% हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल 74 हजार टेस्ट हो रहे हैं।