जम्मू-कश्मीर में हालाता सामान्य, सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल : मुख्य सचिव

Like this content? Keep in touch through Facebook

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही शांति बनी हुई है और इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन ने लोगों को राहत देना शुरू किया है। खबर है कि जहां राज्यपाल ने आज से ही सरकारी दफ्तरों में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं वहीं घाटी में सोमवार से सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे।

इसे ले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि, प्रशासन ने इसे लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

उन्होंने कहा कि, पिछले पखवाड़े में सरकार को जानकारी मिली थी कि सीमा पार से आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए कड़े निर्णय लिए गए थे। इनमें इंटरनेट सेवाओं पर रोक के अलावा और भी कईं कदम उठाए गए। फिलहाल घाटी में शांति है और इसे देखते हुए सोमवार से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू किया जाएगा। आज से ही सरकारी दफ्तर खोल दिए गए हैं। टेलीफोन सेवाएं भी धीरे-धीरे शुरू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के 22 में से 12 जिलों में सबकुछ ठीक है, हालांकि, इनमें से 5 में मामूली नियम हैं। जो कदम उठाए गए थे वो इसलिए थे कि किसी भी तरह के जानमाला का नुकसान ना हो।

बता दें कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही इंटरनेट और टेलीफोन सोवाओं पर रोक लगा दी गई थी वहीं कईं इलाकों में 144 लागू कर दी गई थी और सभी सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी।

हालांकि, पिछले दिनों राज्य में प्राइवेट स्कूल खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया। सरकार और प्रशासन पूरे एहतियात के साथ स्थिति को सामान्य बनाए रखने में लगे हैं।