सर्वोदय कन्या विद्यालय पटेल नगर में इंटर स्कूल “तैंग सू डो” चैम्पियनशिप का आयोजन

Like this content? Keep in touch through Facebook

खेल का परिचय
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तीन चीजे बहुत जरुरी है, आपकी सेहत,सेल्फ डिफेन्स,और खेल.तीनो का अपना अलग महत्त्व है। हम अगर बात करे खेलो की तो इनसे सेहत तो मिलती है लेकिन बहुत कम खेल ऐसे है जो आपको सेल्फ डिफेन्स की तकनीक सिखाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही खेल के बारे में बताने जा रहे है।

इस खेल का नाम है “तैंग सू डो” इस खेल का जन्म कोरिया में हुआ.इस खेल की तकनीक कराटे और जुडो से काफी मिलती जुलती है। इसीलिए ये खेल आत्मरक्षा के गुण सीखने में काफी मददगार साबित हुआ है। भारत में ये खेल नया नही है आज देश के 25 राज्यों में इस खेल से जुडी संस्थाए काम कर रही है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है ।

इंटर स्कूल “तैंग सू डो” चैम्पियनशिप

दिल्ली के पटेल नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में आज “इंटर स्कूल तैंग सू डोचैम्पियनशिप” का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त “तैंग सू डो स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिल्ली” के द्वारा बड़े ही शानदार ढंग से किया गया। जिसने भी ये आयोजन देखा वो शायद ही इसे कभी भूल पाये। इस आयोजन में 3 केटेगरी (अंडर 10,अंडर 14,अंडर 18 एज ग्रुप)के छात्रों ने भाग लिया.और अपने हुनर और कलाकारी का प्रदर्शन बड़े ही कलात्मक अंदाज में किया। छात्रों ने बोर्ड ब्रेकिंग,फाइटिंग,फॉर्म्स,और स्टिक 4 विधाओं का प्रदर्शन किया और दिखा दिया की वो किसी से कम नही है। ये छात्र न जुडो वालो से कम है और न ही कराटे सिखने वालो बच्चो से। इस आयोजन में दिल्ली के लगभग 25 स्कूलों के 400 से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया और अपनी केटेगरी में इनाम जीता।

इस मौके पर इस खेल से जुड़े ऑल इंडिया तकनिकी अध्यक्ष देवेन्द्र गौड़ ने बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए कहा की “तैंग सू डो”सिर्फ एक खेल नही है बल्कि ये माध्यम है आत्मरक्षा का गुण सिखने,और फिटनेस पर काम करने वाले छात्र छात्राओं के लिए.ये खेल आज के बिगड़े माहौल में उन सभी लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा है जो घर से बहार निकलती है काम करने के लिए.इस खेल के माध्यम से छात्र अपना फिजिक लेवल तो बढ़ा ही सकते है साथ ही अपनी सुरक्षा भी कर सकते है। हम भारत सरकार और खेल मंत्रालय से कहना चाहते है की जिस प्रकार से इस खेल को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता मिली हुई है उसी तरह इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन से भी हमें मान्यता मिले जिससे आने वाली पीढ़ी का ध्यान इसके प्रति बढे और वो देश का नाम रोशन करे।

इस मौके पर “तैंग स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया” की जेनरल सेक्रेटरी हरमिंदर कौर ने कहा की हम हर साल दिल्ली इंटर स्कूल तैंग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन करते है और ये एक गर्व का विषय है। इस मौके पर मैं कहना चाहती हूँ की आज समाज में लड़कियों प्रति जिस तरह का वातावरण बनता जा रहा है,आये दिन महिला अत्याचार बढ़ रहा है। ऐसे समय में ये खेल वो सब तकनीक सिखाता है जो आत्मरक्षा के लिए जरुरी है। साथ ही लड़कियों को ये खेल आगे बढ़ने का भी प्लेट फार्म देता है।
खेल से जुडी और प्रतिभागी छात्रा एकता सिंह और चांदनी कुमारी ने इस मौके पर कहा की वो इस खेल से जुड़ने के बाद काफी खुश है इससे इन लोगो ने बदमाशो को धूल चटाना सीख लिया है साथ ही आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा।

इस आयोजन में चीफ गेस्ट लव शेहरावत (चीफ आल इंडिया ITF)और भारत विकास परिषद से अनु मनोचा पंहुचे,इसके साथ ही खेल से जुड़े सीनियर खिलाडी लव कुमार भर्ती,हर्षिता कौशिक ने भी पंहुचकर खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई की।