जानिये, क्यों 28 नवंबर से बंद हो जाएगा SBI का डेबिट कार्ड

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का डेबिट कार्ड 28 नवंबर से बंद हो जाएगा। बैंक ने अपने तमाम ग्राहकों को SMS भेजकर जानकारी दे रहा है कि पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड 28 नवंबर से काम करना बंद कर देगा। जिन ग्राहकों ने अपना डेबिट कार्ड अभी तक नहीं बदलवाया है तो फिर उनके पुराने कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ग्राहक जल्द एक्टिवेट कर लें नया कार्ड

बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि EMV चिप वाला नया कार्ड ग्राहकों के रजिस्टर्ड पते पर भेजा गया है। ग्राहक इस कार्ड को जल्द से जल्द एक्टिवेट कर लें। बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया हैं क्योंकि RBI ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।

पुराने कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी मशीन

SBI के मुताबिक, पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को EMV चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसके लिए साल 2018 की डेडलाइन तय की गई है। अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करेंगे तो डेडलाइन खत्म होने के बाद वह ATM से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे, क्योंकि ये ATM मशीनें पुराने कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।

SBI ने यह भी बताया कि ATM कार्ड का कनवर्जन प्रोसेस में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगा। SBI का हाल ही में 6 अन्य बैंकों के साथ मर्जर हुआ है और बैंक के ग्राहकों की संख्यां में बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में इस कदम का असर करोड़ों बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा।

इस तरह अपने पुराने कार्ड को नए कार्ड में बदलें

अपने पुराने कार्ड को नए कार्ड से बदलने के लिए आपके पास दो तरीके हैं। पहले तरीके में आपको ऑनलाइन नेटबैंकिंग का माध्यम है और दूसरे में अपनी ब्रांच में खुद जाकर के बदलवाने की प्रक्रिया। पहले हम आपको ब्रांच वाला तरीका बताते हैं।

अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो फिर आप अपने घर के पास वाली ब्रांच या फिर जहां पर आपका खाता है, वहां जाना होगा। बैंक में जाकर के आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसे जमा कर देना होगा। बैंक का कर्मचारी आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी को तस्दीक करके कार्ड बदलने की प्रक्रिया को शुरू कर देगा। फिर आपके पास नया कार्ड आ जाएगा।

 

  1. अगर आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा पहले से मौजूद है तो फिर इसका इस्तेमाल करें।
    www.onlinesbi.com खोलें।
  2. यहां पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करने के बाद लॉगिन करें।
  3. होमपेज पर ई-सर्विस टैब पर क्लिक करें।
  4. यहां पर मेन्यू में ATM कार्ड सर्विस को चुनें।
  5. एटीएम कार्ड सर्विस में ATM/ड\Dbit कार्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  6. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपने बचत खाते को चुने जिसके लिए नया ATM कार्ड मंगाना है।
  7. इसके बाद कार्ड पर जो नाम चाहिए वो भरें और ATM कार्ड के प्रकार को सलेक्ट करें।
  8. इसके बाद सबमिट करें। नया ATM कार्ड आपके घर पर 7 दिनों में भेज दिया जाएगा। यह सुविधा केवल सुबह 8 से शाम 8 बजे तक रोजाना उपलब्ध होगी।