साइना ने इंडियन ओपेन का खिताब किया अपने नाम

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दुनिया की नंबर 1 मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज इतिहास रच दिया। इंडियन ओपेन सुपर सीरीज का खिताब साइना ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंडियन ओपेन सुपर सीरीज का खिताब ही अपने नाम नहीं किया बल्कि वो ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं।

दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मुकाबले में सायना ने थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से मात दे दी। सीधे गेमों में मैच खत्म होने के बावजूद मैच 50 मिनट तक चला।

खेल प्रशंसकों से खचाखच भरे कोर्ट-1 में सायना पूरे आत्मविश्वास से कोर्ट पर उतरीं और पहले गेम में शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया। एक समय 12-5 की बढ़त ले चुकीं सायना को हालांकि इंतानोन ने संघर्ष कर 10-12 तक पहुंचा दिया। लेकिन सायना पहले गेम में एक बार भी पीछे नहीं हुई हैं और सबसे ज्यादा छह प्वॉइंट्स बना लिए।

सायना के हर बेहतरीन शॉट पर दर्शकों ने उनका जमकर उत्साहवर्धन किया। दूसरे गेम में भी सायना ने पांच प्वॉइंट लगातार जीतते हुए जबरदस्त शुरुआत की और पूरे गेम के दौरान एक बार भी पीछे नहीं हुईं। दूसरा गेम जीतने के साथ ही सायना ने करियर का पहला इंडिया ओपन खिताब जीत लिया।

गौरतलब है कि सायना का अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की वरीयता सूची में शीर्ष पर पहुंचना तय है। इंडिया ओपन में खिताबी जीत के साथ उन्होंने शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।