T-20 मुंबई लीग में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए है ये परीक्षा की घड़ी

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई: टी-20 मुंबई लीग के दूसरे टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से यहां वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की अग्निपरीक्षा होने जा रही है। अर्जुन इस टूर्नामेंट में कई बड़े नामों के साथ खेलते नजर आएंगे।

अर्जुन आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब की ओर से खेलेंगे, जिन्होंने उन्हें खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 5 लाख रुपए में खरीदा।

मुंबई की रणजी टीम के नियमित सदस्य श्रेयस अय्यर (नमो बांद्रा ब्लास्टर्स), सूर्य कुमार यादव, आकाश पार्कर (ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नार्थ ईस्ट), शिवम दुबे, सिद्धेश लाड (शिवाजी पार्क लॉयंस) और पृथ्वी शॉ (नार्थ मुंबई पैंथर्स) भी इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

जय बिस्टा, धुरमिल मातकर (सोबो सुपरसोनिक्स), शुभम रंजने, तुषार देशपांडे (आर्क्स अंधेरी), एकनाथ केरकर (नमो बांद्रा ब्लास्टर्स) के अलावा आदित्य तारे, सरफराज खान (ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स), धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी (आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब) जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।