श्रीसंत और अंकित पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

srisant  ankitIPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चौहाण पर BCCI की अनुशासन समिति ने आजीवन प्रतिबन्ध का फैसला सुनाया है। हालांकि बोर्ड ने इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ थोड़ी नरमी बरतते हुए उन्हें सजा सुनाई

इससे पहले अनुशासन समिति ने आरोपी खिलाड़ियों को लेकर काफी विचार-विमर्श कियाA IPL स्पाट फिक्सिंग की जांच कर रहे रवि सवानी ने अपनी रिपोर्ट में श्रीसंत की भूमिका पर सीधे-सीधे उंगली उठाई है।

सवानी ने अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों को दोषी बताते हुए 5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक की सिफारिश की है। इसे नजरअंदाज न करते हुए, BCCI ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में लाने और भारतीय क्रिकेट की छवि को साफ करने के लिए सवानी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का फैसला ले लिया।

दरअसल BCCI तीनों खिलाड़ियों को पहले ही निलंबित कर चुकी है  तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने IPL –2013 के दौरान 16 मई को मुंबई के एक होटल से स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के भी अध्यक्ष रह चुके सावनी को तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोपों की जांच करने के लिए नियुक्त किया गया था।

तीनों खिलाड़ी कुछ दिनों तक तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत झेलने के बाद इस समय जमानत पर रिहा चल रहे हैं CBI के पूर्व अधिकारी रह चुके सावनी ने पिछले महीने कोलकाता में हुई BCCI की कार्यसमिति की बैठक में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी