मुजफ्फरनगर में पुलिस और ग्रामीण में टकराव

Like this content? Keep in touch through Facebook

ppppppppppppppppउत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में दंगा आरोपियों की गिरफ्तारी और कुर्की को लेकर अब टकराव के आसार और बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को पुलिस टीम का विरोध और फायरिंग की घटना को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के बाद आज मुजफ्फरनगर के फुगाना में पुलिस दबिश के दौरान ऐसे ही हालात रहे।

पुलिस गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने भी मोर्चा संभाल लिया। महिलाएं डंडे और ईटें लेकर छतों पर चढ़ गई। नारेबाजी और हो हल्ला के साथ गलियों में बुग्गी लगाकर पुलिस का रास्ता रोक दिया गया। पुलिस ने किसी तरह से दो दंगा आरोपियों के घरों की कुर्की की। बाद में भारी विरोध के चलते पुलिस लौट गई।

एसपी देहात आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और पीएसी भी फुगाना पहुंची। दंगा आरोपी पुष्पेंद्र व अनिल के बंद पड़े मकानों की कुर्की की। लामबंद हुए ग्रामीणों ने गुरुवार की तरह विरोध शुरू कर दिया और बुग्गियां लगाकर रास्ते बंद कर दिए। एसपी देहात पुलिस टीम के साथ अन्य दंगा आरोपियों की गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई के लिए खेड़वाला पट्टी मोहल्ले की ओर जाने लगे तो ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

काफी हंगामा हुआ और महिलाएं घरों की छत पर लाठी-डंडे और ईटें लेकर चढ़ गई। गलियों में ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ग्रामीणों का समझाती रही पर कोई असर न देख वापस लौट गई। एसपी देहात आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों के घरों की कुर्की की है। कार्रवाई जारी रहेगी।