बिहार में रामनवनी के जुलूस के दौरान मचे दंगे में दंगाइयों को गोली मारने का आदेश जारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले में राम नवनी के जुलूस के दौरान मचा दंगा अभी तक शांत नहीं हुआ है। जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसमे उपद्रवियों ने बाजार में जमकर तोड़फोड़ की और 30-35 दुकानों को आग के हवाले कर दिया। घटना का पता चलते ही पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी की और पुलिस को भी खदेड़-खदेड़कर पीटा। यहां अभी भी हालात बिगड़े हुए हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि प्रशासन ने शूट एट साइट का ऑर्डर जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि कल शाम रामनवमी के जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने नावाडीह मोहल्ले में फायरिंग की और जमकर बम भी फेंके। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। उपद्रवियों ने महाराजगंज रोड में भी कई दुकानों में लगाई आग। भड़की हिंसा के बाद जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी है। डीएम राहुल रंजन महिवाल ने की पुष्टि करते हुए कहा कि माइक से बाजार में कर्फ्यू की हो रही घोषणा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने आज फिर सिन्हा सोशल क्लब के पास बमबारी की जिससे आस-पास के इलाके में तनाव जारी है। लोग अपने घरों में बंद हैं। रविवार को भी बिहार के औरंगाबाद और कैमूर जिले में शोभा यात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्‍पन्‍न हो गया था और तनाव की आड़ में उपद्रवियों ने आगजनी व पथराव किया। कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया।