आरआईएल – बीपी ने गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 अरब डॉलर लगाने को कहा

Like this content? Keep in touch through Facebook

bplogoआरआईएल – बीपी के सीईओ बॉब डडली और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आने वाले  कुछ वर्षो में 2014 से प्राकृतिक गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 अरब डॉलर के  निवेश को गति देने का निर्णय लिया है। वहीं, सरकार ने भी उनसे अपूर्ण मामलों को तेज गति से निपटाने का विश्वाश भी दिलाया है। इनमें डी6 ब्लॉक को अप्रूवल देने जैसे मामले भी सम्मिलित किये गये है ।

रिलायंस और आरआईएल – बीपी ने संयुक्त विवरण में यह कहा है कि दोनों कंपनियों के निवेश में केजी-डी6 फील्ड में प्राकृतिक गैस की नई लेयर की परीक्षण पर होने वाला खर्च भी शामिल है। कथन में कहा गया है कि अनुकूलन योजना से अगले साल से डी6 ब्लॉक से आउटपुट बढ़ाया जाएगा। वहीं, इस ब्लॉक में अन्य डिवेलपमेंट से रिजल्ट्स 2017 से दिखने लगेंगे। डडली ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरन के साथ आए बिजनेस डेलिगेशन में शामिल हैं। डडली और अंबानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तेल मंत्री वीरप्पा मोइली के साथ अलग-अलग मीटिंग्स में निवेश का विश्वाश दिलाया है।

आरआईएल – बीपी को लेकर मुकेश अंबानी का यह कहना है कि इसकी साझेदारी से देश को ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने में सहायता मिलेगी । अम्बानी ने यह भी कहा है कि आरआईएल – बीपी की साझेदारी का फोकस ज्यादा हाइड्रोकार्बन को तलाश करना है ।