AMAZON का मालिक बना दुनिया का सबसे अमीर शख्स

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: विश्व के इतिहास में एक नए सबसे अमीर शख्स का नाम दर्ज हुआ है। Amazon.com के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, सोमवार को उनकी कंपनी न्यूयॉर्क में का नेट वर्थ ने 150 बिलियन से भी उपर पहुंच गया है।

उनकी कपंनी की कमाई माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जो दुनिया के दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति है, उससे भी 55 अरब डॉलर ज्यादा है। inflation-adjusted terms में 54 साल के बेजोस गेट्स से आगे हैं। 1999 में गेट्स ने डॉट कॉम बूम के जरिए कमाई का 100 बिलियन आंकड़ा पार किया था जो आज के समय में 149 अरब डॉलर के बराबर है। जिससे तुलना करने पर अमेज़ॅन के संस्थापक 1982 के बाद से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनें है, जिन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में भी जगह मिली है।

बता दें कि, प्राइम डे में कंपनी ने 36 घंटे का समर सेल शुरू किया था और यही वो वजह मानी जा रही है जिसकी वजह से उनकी कंपनी ने एक दिन में इतनी कमाई कर ली। सोमवार से पहले कंपनी का शेयर 1,841.9 5 रुपये पर पहुंच गय़ा था, वहीं, इस सेल की वजह से इसमें 0.5 फीसदी की उछाल आई और कंपनी का शेयर 1,822.49 डॉलर पर बंद हुआ। सबसे कम समय में बेजोस ने 150 बिलियन से भी ज्यादा की कमाई की। इस साल उनकी नेट वर्थ 52 बिलियन डॉलर बढ़ गया है, जो एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के अध्यक्ष जैक मा की पूरी कमाई से भी ज्यादा है।