चाहे कोई दल का हो, शराब पीते देखें तो छोड़ें नहीं :नीतीश कुमार

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटनाः कानून की नजर में हर कोई बराबर है. गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. शराब पीने वालों को पकड़ने में कोताही नहीं बरतें. कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, किसी भी दल का हो, किसी परिवार का हो, शराब पीते पकड़े जाने पर उन्हें छोड़ें नहीं. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को कहीं. वे मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में विधि-व्यवस्था एवं मद्य निषेध को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे.

इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने पुलिस को कई टास्क दिया. कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए अनुसंधान का काम तेजी से पूरा किया जाए. प्रति एक लाख की जनसंख्या पर कम से कम 150 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती में तेजी लाएं ताकि कार्रवाई तेजी से हो सके.