आतंकी हमले के बाद दिल्ली समेत चार शहरों में अलर्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

कश्मीर में शुक्रवार को एक के बाद एक चार आतंकी हमलों के बाद राजधानी दिल्ली समेंत देश के चार बड़े शहरों पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। इस आतंकी हमलों के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।

गौरतलब है कि हाफिज सईद की धमकी के बाद इंटलीजेंस ब्यूरो ने यह अलर्ट जारी की है। हाफिज ने शुक्रवार को कश्मीर मसले का हल न निकलने पर भारत को बर्बाद करने की धमकी दी थी।

खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि दिल्ली, बेंगलुरु, हैदरबाद और मुंबई को आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर एहतियात बरतने की चेतावनी दी है। दिल्ली में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल के एक डीसीपी ने सभी जिलों को आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अलर्ट भेजा है। इस चिट्ठी में उन पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के बारे में भी बताया गया है जो स्कूल, कॉलेज, मॉल या दूसरी जगहों पर हमला कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस के स्वाट और एचआईटी टीमों को हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, मेट्रो स्टेशनों और मॉल जैसी जगहों पर तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारी औपचारिक तौर पर बढ़ी हुई चौकसी पर कुछ नहीं बोल रहे। लेकिन सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के टॉप अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं। इंडिया गेट और लाल किला जैसे स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है जबकि पीसीआर वैन अहम जगहों पर तैनात की गई हैं।

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई हमले किए जिनमें 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए। लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर और सात आतंकवादी भी हमलों में मारे गए। इनमें दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी।