फिल्म ’बॉमबे वेलवेट’ में स्ट्रीट फाइटर बने रणबीर कपूर

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

Ranbir-Kapoorआखिरकार अनुराग कश्यप ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में लीड रोल के लिए रणबीर कपूर को साइन किया है। गौरतलब है कि यह फिल्म अनुराग ने लगभग तीन साल पहले अनाउंस की थी और इसके लीड रोल में आमिर खान को लेने की बात कही थी। लेकिन अनुराग के लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें आमिर की डेट्स नहीं मिल पाई। ऐसे मेंए अनुराग ने बड़ा कदम उठाते हुए आमिर की बजाय रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है।

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने अपने छोटे से कॅरियर में जो सफलता हासिल की है वह बहुत ही कम लोगों का नसीब होती हैं। फिलहाल रणबीर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद वह इन दिनों अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘बाम्बे वेलवेट’ की तैयारियों व्सस्त हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , रणबीर इस फिल्म में एक स्ट्रीट फाइटर की किरदार में नजर आएंगे।

इस किरदार के लिए वह पिछले कुछ महिनों से खतरनाक स्टंट्स की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। खुद रणबीर ने पिछले दिनों एक बातचित में बताया कि अनुराग कश्यप की इस फिल्म के किरदार की प्रैक्टिस करते’करते वह कराटे में इतने एक्सपर्ट हो गए हैं कि छोटे-मोटे चोर उचक्को से यूँ ही निपट सकते हैं।

रणबीर कपूर का कहना है कि, किसी भी किरदार को निभाने के लिए परफेक्शन का होना बहुत जरूरी है। जब तक एक अभिनेता अपने किरदार को समझ नहीं पाता है तब तक वह उसको अच्छी तरीके से निभा नहीं पाएगा। ‘बाम्बे वेलवेट’ क्योंकि ओल्ड बॉम्बे की बात करती है तो उस जमाने के स्ट्रीट फाइटर के किरदारको पर्दे पर जीवंत करना मेरी जिम्मेदारी है। अभी तो मैंने स्टंट पर प्रैक्टिस की है, लेकिन किरदार की आत्मा में उतरना अभी तक बाकी है।

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप् की ‘बॉम्बे वेलवेट’ मुंबई के उस दौर की कहानी बताती है जब नरीमन पॉइंट नहीं था। उसी दौर की पृष्ठभूमि में एक स्ट्रीट फाइटर और एक जैज सिंगर मिलते हैं और उनके बीच प्रेम होता है। जैज सिंगर का किरदार निभा रही है अनुष्का शर्मा जिनके लुक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। अनुष्का ने बताया कि मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकती। सही समय पर ही इसकी घोषणा की जायेगी। ऐसी खबर थी कि फिल्म के लिये रणबीर कपूर ने ही अनुष्का का नाम सुझाया है।