राहुल गांधी ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, रखी महिला आरक्षण की मांग

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर महिला आरक्षण की मांग उठाई है।

18 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने वाले हैं। इसी बीच PM मोदी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला आरक्षण की मांग उठाई है। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह संसद में महिला आरक्षण बिल लाएं, कांग्रेस उनका पूरा समर्थन करेगी. साथ ही कांग्रेस इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर चिट्ठी जारी करने वाली है.

जानकारी के लिए आपको बता दें, 20 सितंबर 2017 को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिला आरक्षण का बिल को पास करने के लिए एक पत्र लिखा था। साथ ही महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण के संबध में 33 लाख हस्ताक्षर करके कांग्रेस ने जमा करवाए थे।

गौरतलब है कि महिला आरक्षण के लिए साल 2010 में महिला आरक्षण विधेयक को लाया गया था।

इस दौरान उसे राज्यसभा से पारित करवा लिया था, हालांकि बाद में इसे लोकसभा से पारित नहीं करवाया जा सका। इस विधेयक के तरहत संसद और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की सुविधा रहेगी।