दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ का रिसाव, राजनाथ ने कहा- हालात काबू में

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर फैली। इस खबर के बाद एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ का लीकेज रुक गया हे और स्थिति नियंत्रण में है। इस बीच एनडीआरएफ प्रमुख का कहना है कि हमारी टीम की पूरी हालात पर कड़ी नजर हैं।

यह रेडियोएक्टिव पदार्थ तुर्की एयरपोर्ट के विमान में आए एक कंटेनर में था। तुर्की का यह विमान शुक्रवार की भोर में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया। बताया जा रहा है कि यह पदार्थ चिकित्सकीय उपयोग की खातिर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के लिए लाया जा रहा था।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल पर मौजूद यात्रियों की आंखों में जलन और आंसू निकलने से यह मामला उजागर हुआ। आशंका होने पर पीडि़त लोगों को निकट के अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने यह खुलासा किया कि आंखों में जलन रेडियोएक्टिव पदार्थ में रिसाव के कारण हो रहा है। यह सुनते ही एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। यह खबर फैलत ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गामा रेडिएशन लीकेज का मामला है।

बहरहाल, राजधानी दिल्ली के बेहद सुरक्षिजत समझे जाने वाले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना सामने आना चिंता पैदा करने वाली बात है।