कश्मीर: ईद की नमाज के बाद गाजा के पक्ष में सड़कों पर उतरे युवक, हिंसक प्रदर्शन

Like this content? Keep in touch through Facebook

Kashmir-Prophet गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के खिलाफ कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज के तुरंत बाद हिंसक प्रदर्शन हुए। पुलिस के मुताबिक, कई जगहों पर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण भी था, लेकिन कुछ जगहों पर इसने हिंसक रूप ले लिया और पत्थरबाजी भी हुई।

ईद की नमाज के तुरंत बाद शहर के हैदरपोरा और मौलाना आजाद रोड पर युवकों के समूह ने पथराव किया। बताया जा रहा है कि हुर्रियत ने युवकों को प्रदर्शन के लिए उकसाया। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर शहर, अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी इलाका और शोपियां शहर में इसी तरह की घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक, घाटी के बाकी इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।