मौत के बाद भी 3 ज़िन्दिगियां दे मनवता की मिशाल बना उभरता क्रिकेटर अभिषेक

Like this content? Keep in touch through Facebook

हाल ही में एक सड़क हादसे में उभरते क्रिकेटर अभिषेक ठाकुर की मौत हो गई थी। इस दिनिया से जाते जाते भी अभिषेक तीन लोगों को नै जिन्दगी देता गया। अभिषेक ने अपनी दोनों किडनी और लीवर को मरने से पहले दान कर दिया था। अभिषेक के अंगों को जिन तीन लोगों को दान किया गया है, उन तीनों की सेहत अंगों के ट्रांसप्लांट के बाद बेहतर है।

अभिषेक के परिवार ने बताया कि अभिषेक का स्वभाव शुरुआत से ही दयालु और लोगों के बारे में सोचने वाला था। उन्होंने बतया, ये जानकर हमें खुशी है कि जिन लोगों को अभिषेक ने अंग दान किए था उनकी सेहत अब ठीक है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर को हुए एक हादसे में अभिषेक की गंभीर ब्रेन इंजरी के कारण मौत हो गई थी। अभिषेक के पिता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वेंटिलेटर पर रखने के दौरान अभिषेक सांसे तो लेने लगा था लेकिन डॉक्टरों ने उसका ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक के बचने के चांसेस नहीं थे, जिसके बाद हमने उसके अंगों को दान करने का फैसला लिया।

आपको बता दे कि अभिषेक बी-कॉम का छात्र थे। वह अपने बेहतरीन खेल की वजह से बीसीसीआई की नजर में थे, वह भारत के उभरते क्रिकेटर थे।