महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रपति शासन लागू

Like this content? Keep in touch through Facebook

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 15 साल पुरान गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। प्रदेश सरकार के बहुमत खोने के बाद बीजेपी और एनसीपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अब कांग्रेस और एनसीपी तो अलग-अलग होकर चुनाव लड़ेंगी ही, बीजेपी व शिवसेना भी जुदा होकर अपनी-अपनी ताकत आजमाने को तैयार हैं।