जानिए, कैसे हुई प्रद्युम्न की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया का सच

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युम्न के मर्डर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शनिवार को आई। इसमें मौत की वजह आघात और खून बहना बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रद्युम्न पर धारधार हथियार से दो बार वार किया गया। वार से गले पर एक 18 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़ा घाव हुआ। बता दें कि प्रद्युम्न का शुक्रवार (8 सितंबर) को स्कूल के टॉयलेट में मर्डर कर दिया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. माथुर ने बताया कि प्रद्युम्न पर दो वार किया गया था। इससे शरीर पर एक 18 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़ा घाव हो गया। दूसरा घाव ठीक 2 सेमी नीचे किया गया, जो 12 सेमी लंबा और 2 सेमी गहरा था।

डॉ. माथुर भी प्रद्युम्न की इस हत्या से हैरत में हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे को बेहरमी से मारा गया। उन्होंने बताया कि इस मर्डर को तीन से चार मिनट के अंदर अंजाम दिया गया। रिपोर्ट बताती है कि बच्चे का मर्डर एक धारदार हथियार से की गई और यही उसकी मौत की वजह भी बनी।

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह का कहना है कि प्रबंधन की पूरी कोशिश है कि सोमवार से स्कूल दोबारा खुल जाएगा। वहीं, अगले तीन महीने के लिए चार्ज भी संभाल लिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को सरकार ने रेयान स्कूल का प्रबंधन तीन महीने के लिए अपने हाथ में ले लिया है। सिंह ने यह भी बताया कि सेफ्टी गाइडलाइंस के पालन को लेकर स्कूलों की मीटिंग बुलाई गई है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी कि ऐसी घटनाएं अब दोबारा न हों।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को सात साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। शव स्कूल के बाथरूम में मिला था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था। अशोक ने कहा था कि ‘मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा, धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा।’