दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण से बचे, वरना ये हाल होगा आपका, सिर्फ 48 घंटे में काले पड़ गए नकली फेफड़े

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली NCR में दो दिन की थोड़ी सी राहत के बाद सोमवार को ठंड और स्मॉग दोनों ने जबरदस्त दस्तक दी है। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आंखें खुलीं तो बाहर नजारा बदला हुआ था। चारों तरफ स्मॉग की एक मोटी परत देखी गई और नजरें दूर तक देख पाने में असमर्थ।

ऐसे घने स्मॉग के बीच जब लोग दफ्तर के लिए निकले तो उन्हें फॉग लाइट के सहारे सड़क पर रास्ता ढूंढना पड़ा। दो दिन बाद दिवाली है और ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है।

सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंची दिल्ली-NCR की हवा

सिर्फ 48 घंटे में सफेद से काले पड़ गए नकली फेफड़े, 3 नवंबर को 12 बजे से 5 नवंबर 12 तक किया गया परीक्षण