गिरते रुपये पर राजनीति

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

 

rupeeजहाँ एक ओर देश की अर्थव्यवस्था नाजुक हालत में पहुंच चुकी है और गिरते रूपये को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीँ दूसरी ओर रुपये की कमजोरी ने सरकार को एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर ला खड़ा किया है। विपक्ष ने रूपये के मुद्दे को लेकर सरकार पर वार करना शुरू कर दिया है।

बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि अब अर्थव्यवस्था को बचाने का एक मात्र रास्ता यही बचा बचा है कि समय रहते चुनाव करा लिए जाएं। उन्होंने कहा, मैं कई दिनों से बिना राजनीति से प्रेरित हुए यह कह रहा हूं कि सरकार ने अर्थव्यवस्था से नियंत्रण खो दिया है। अब एक ही उपाय बचा है कि सरकार चुनाव कराए।

इसी के साथ गिरते रुपये पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़े ही काव्यात्मक अंदाज में चुटकी ली। उन्होंने ट्विटर पर लिखाए श्डॉलर की डोली पर रुपये की रुखसती पर कांग्रेस जश्न मना रही है।
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखाए बापए बड़ा न भैयाए सबसे बड़ा है डॉलरए यह है भारत निर्माण।

यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर यह हालात किसी और देश में होते तो लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये होते और सरकार से कहते कि तुम अब जाओए अब चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहाए रुपया आज 68 के पार पहुच गया हैए कल कहां जाएगाए परसों कहां जाएगाए यह अंदाजा लगाना कठिन है।