राबड़ी के मोदी पर आपतिजनक बयान के बाद नीतीश ने लिया ये बड़ा फैसला , जानिए

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंची राबड़ी देवी के बयान पर हंगामा मच गया जिसके बाद राबड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये बातें मजाक में कहीं थी। लेकिन नीतीश ने आज अचानक लालू से मिलने का फैसला लिया। नीतीश कुमार लालू यादव के घर मिलने पहुंचे। अब विषय क्या इस पर अभी कोई खबर नहीं हैं लेकिन ऐसी कयास लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार शहाबुद्दीन और नोटबंदी पर बातचीत करेंगे।

गौरतलब हैं कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंची राबड़ी देवी ने बहुत ही आपतिजनक बयान दिया था , जिसमे उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार को अपने घर ले जायें अपनी बहन से शादी करा दें।

राबड़ी के बयान के बाद पार्टी महासचिव श्याम रजक ने राबड़ी देवी को सीधी नसीहत तक दे दिया था कि वो अपनी मर्यादा में रह कर बयान दे। लोकतंत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग बिलकुल ही वर्जित है इस बात का ख्याल रखना चाहिए उनको।

सुशील मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब सीएम नीतिश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए और वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे। राबड़ी देवी के इस ब्यान पर कोई आश्चर्य नहीं है इससे पहले भी वो नीतिश कुमार और ललन को लेकर टिप्पणी की थीं. लेकिन राबड़ी देवी अब इस तरह का सफाई दे कर अपना पल्ला झाड़ना रही हैं।