सुप्रीम कोर्ट के बाद तेज हुई सियासी हलचल, BJP कोर कमेटी में बनी रणनीति

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार मुश्किल में दिखाई दे रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी महागठबंधन खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। कल की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई।

इस बीच मीडिया में यह भी खबरें आ रही हैं कि अजित पवार उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वे मुख्यमंत्री के आवास पर चल रही बैठक में पहुंचे थे। महाविकास अघाड़ी गठबंधन भी रणनीति बनाने के लिए जुट गया है।

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल ने सुप्रीम कोर्ट के 27 नवंबर के बहुमत साबित (Floor Test) के आदेश पर कहा कि भाजपा बहुमत करने के लिए तैयार है। बीजेपी ने आज रात 9 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।