पुलिस भर्ती में आये परीक्षार्थियो ने चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन में की तोड़ फोड़

Like this content? Keep in touch through Facebook

गोरखपर, उत्तर प्रदेश  : चौरी-चौरा एक्सप्रेस में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी खलनायक बन गए, और ट्रेन के करीब 42 शीशों को चकनाचूर कर दिया।

यह घटना गोरखपुर से देवरिया के बीच हुई है। एक्सप्रेस 12 बजे के करीब गोरखपुर से चली थी। तभी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों की भीड़ एसी बोगियों में घुस गई। एक्सप्रेस के एसी कोच में जमकर तोड़फोड़ की। परीक्षार्थियों ने कोच अटेंडेंट के साथ भी मारपीट की। ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो उन बोगियों की हालत जनरल से भी बदतर थी।

यात्रियों ने बताया कि बीना टिकट के एसी कोच में बैठने के लिए परीक्षार्थियों ने सवारियों का सामान भी उठाकर बाहर फेंक दिया। एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ इस कदर हो गई कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। भीड़ की वजह से एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कूलिंग नहीं कर पा रहा था। तब परीक्षार्थियों ने गोरखपुर कैंट से लेकर देवरिया स्टेशन के पहले तक लाठी, डंडों और पत्थरों से ट्रेन के भीतर से सभी एसी बोगियों के 42 शीशों को तोड़ दिए।

इन एसी कोच में यात्रियों को दोबारा भेजना जोखिम भरा था। ऐसे में रेलवे ने ट्रेन के चार एसी बोगियों में तीन कोच को बदला। इसके बाद ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई।