PNB घोटाला: नीरव मोदी ने CBI जांच में सहयोग से किया इन्कार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : PNB घोटाले से मचे हंगामे के बाद CBI इस मामले की जांच तेजी से कर रही है। जल्द ही घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है। CBI ने नीरव मोदी को ई-मेल कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है।

CBI ने नीरव मोदी को उनके ऑफिशियल ई-मेल आइडी पर PNB घोटाले के मामले की जांच में शामिल होने को कहा। लेकिन इस मेल के जवाब में नीरव मोदी ने कहा कि उनका बिजनस विदेश में भी है, इसलिए वह जांच में शामिल नहीं हो सकते। इसके बाद CBI ने फिर ई-मेल कर कहा कि वह उस देश के उच्चायोग से बात करें, ताकि उनके भारत आने का इंतजाम किया जा सके। नीरव मोदी को CBI ने अगले सप्ताह जांच में शामिल होने का आदेश दिया है।

बता दें कि नीरव मोदी पहले ही अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं कि वह किसी भी तरह की जांच में शामिल नहीं होंगे। वह एक पत्र लिखकर PNB से भी कह चुके हैं कि उन्‍होंने मामले को सार्वजनिक कर काम खराब कर दिया है। अब वह कोई पैसा लौटाने के मूड में नहीं हैं।

इस बीच, सिंगापुर में रह रही नीरव मोदी की बहन के खिलाफ भी इस घोटाले में ईडी की जांच शुरू करने के आसार हैं। सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि करीब दो अरब डॉलर के ऊपर जा पहुंचे PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के समक्ष पेश होना था। मोदी को यह समन एक ई-मेल के जरिए भेजा गया था। लेकिन नीरव मोदी ने जांच में सहयोग करने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया है कि उसे विदेश में काम है। लिहाजा, CBI ने उसे उस देश में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है, जहां वह रह रहा है। ताकि भारत आने के लिए उसकी यात्रा की व्यवस्था की जा सके।