PNB घोटाला : जल्द भारत लाया जा सकता है आरोपी नीरव मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अलीप को मंजूरी दे दी है। नीरव पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज घोटाला करने के आरोप में फरार है।

जारी हो चुका है गैर-जमानती वारंट

बता दें कि नीरव और उसके परिवार वालों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। पिछले महीने ED द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने PNB से अरबों रुपये का कर्ज लेकर भागे मोदी के खिलाफ यह कदम उठाया है।

इस संबंध में ED ने पिछले सप्ताह ही आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए विशेष अदालत से अपील की थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) के विशेष जज सलमान आजमी ने नीरव और 10 अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।