PM नरेंद्र मोदी ने ली भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, ट्वीट किया फोटो

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका जरूर लगवाएं। बता दें कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है। मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें। आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं।’

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की पी निवेदा ने दी। बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई नेता भी सवाल उठाते आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने कोवैक्सिन की ही पहली खुराक ली है।