मोदी सरकार का तोहफा अब मात्र 260 रुपए घर बैठे तीन दिन में बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ मोदी सरकार आपके लिए तोहफा लेकर आई है। बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2017 के तहत लाइसेंस नियम में संशोधन का प्रस्ताव लोकसभा में पास हो गया है। राज्यसभा में पारित होने के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

इस प्रस्ताव के मुताबिक आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस मिल सकेगा। इसके लिए 260 रुपए फीस लगेगी। पक्का लाइसेंस भी परीक्षा देने के 3 दिनों के भीतर चालक को मिल जाएगा। कमर्शियल लाइसेंस के लिए 8वीं की मार्कशीट की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।

लाइसेंस शाखा प्रभारी एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि उक्त कानून लोकसभा में पास हो चुका है। मानसून सत्र में राज्यसभा से पास होने के बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। नई व्यवस्था में आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, जहां आधार कार्ड से उसकी डिटेल मिल जाएगी।

यहां पर अपनी श्रेणी में आवेदन करने पर उसे लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा, जिसका वह प्रिंट आउट निकाल सकेगा। हालांकि ऑनलाइन टेस्ट के लिए वेबसाइट पर व्यवस्था की गई है।

इसके बाद आवेदक को केवल एक बार ट्रायल देने के लिए आरटीओ आना होगा। यहां पर टेस्ट पास करने के बाद तीन दिनों में उसे लाइसेंस दे दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर परिवहन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी कानून बनाया गया है।