देश को IIT की उपलब्धियों पर गर्व : PM मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : PM मोदी ने IIT मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में कहा कि अब IIT को देश और दुनिया सिर्फ टेक्नोलॅाजी के पढ़ाई से जुड़े संस्थान के रुप में ही नहीं जानती है, बल्कि IIT आज इंडियाज़ इंस्ट्रूमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बन चुका है।

PM नरेंद्र मोदी IIT मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधन किया और कहा कि हमारे देश के छात्र IIT के होनहार छात्रों से प्रेरणा लेते हैं और विदेशों में भी हमारे छात्रों ने सफलता के झण्डे गाड़े हैं, हालांकि आज मैं इस अवसर पर सबसे पहले डिग्री पाने वाले छात्रों और उनके परिवारों को बधाई देना चाहता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। बीते 6 दशक से निरंतर प्रयास और कोशिशों की बदौलत आज भी आईआईटी बाम्बे दुनिया की कुछ चुनिंदा संस्थानों में शामिल है।

अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में कहा कि यहां के छात्र भारत की विविधता को बयां करते हैं।ऐसे में आपको अब एक हजार करोड़ रुपए की आर्थिक राशि मदद के तौर पर प्रदान की जाएगी, जिससे यहां पर आने वाले समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए काम किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अब IIT को देश और दुनिया सिर्फ टेक्नोलॅाजी के पढ़ाई से जुड़े संस्थान के रुप में ही नहीं जानती है, बल्कि IIT आज इंडियाज़ इंस्ट्रूमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बन चुका है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर छात्रों को संबोधित करते आए हैं। इसके पहले उन्होंने IIT गांधीनगर के छात्रों को भी संबोधित किया था, जहां पर उन्होंने कहा था कि भारत में IIT एक ब्रान्ड बन चुका है और आने वाले समय में IIT के कैंपसों पर चर्चा होगी। ऐसे में हमें अपने आईआईटी संस्थानों पर गर्व है।

हालांकि उन्होंने देश के यूनिवर्सिटीज में शिक्षा की हालत पर भी चिंता जताई थी और कहा कि इस वक्त दुनिया के टॅाप 100 यूनिवर्सिटी में भारत की कोई भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है।ऐसे में हमें इस कलंक को मिटना है।