PM मोदी ने कहा, कोरोना संकट के साथ भी नए अवसर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस ने कामकाजी जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। टेक्नॉलजी की मदद से घर से काम करने का अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी ने देश के युवाओं को दुनिया के लिए नया बिजनेस मॉडल और वर्क कल्चर तलाशने का टारगेट दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया अभी इसकी तलाश में है और भारत के युवा इसमें अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। पीएम ने कहा कि हर संकट कुछ अवसर लेकर आता है और कोरोना वायरस संकट भी इससे अलग नहीं है।

रविवार को सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर लिखे एक लेख में पीएम ने कहा, ‘आज दुनिया नए बिजनेस मॉडल की खोज में है। अभिनव उत्साह के लिए मशहूर भारत जैसा युवा देश नया वर्क कल्चर देने में अग्रणी बन सकता है। मैं इस नए व्यवसाय और कार्य संस्कृति को निम्न वॉवेल्स (A, E, I, O, U) में पुनर्परिभाषित करता हूं। मैं इन्हें न्यू नॉर्मल का वॉवेल्स कहता हूं। क्योंकि अंग्रेजी भाषा के वॉवेल्स की तरह कोविड-19 के बाद की दुनिया के लिए यह बिजनेस मॉडल आवश्यक तत्व बन जाएगा।’ पीएम मोदी ने A (Adaptability- अनूकूलता), E (Efficiency- दक्षता), I (Inclusivity- समावेशिता), O (Opportunity- अवसर), U (Universalism, सार्वभौमिकता) के जरिए नए मॉल की रूपरेखा बताई।