राम की भूमिका में पीयूष सहदेव

Like this content? Keep in touch through Facebook

ramकानपुर। करीब बीस साल के बाद एक बार फिर टेलीविजन के पर्दे पर लोगो को रामायण देखने को मिल रहा है, और ये संभव हुआ है लाइफ़ ओके की वजह से। पीयूष सहदेव ने कहा मै बीस साल पहले बने रामायण में भगवान् राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल जी का जगह तो नहीं ले सकता, मगर महादेव के राम को भी लोगो का स्नेह और प्यार मिल रहा है

पीयूष सहदेव को देख आपको शपथ, गीत और प्रतिज्ञा सीरियल जेहन में जरूर आ जायेंगे, जी हां ये वही पियूष सहदेव है, जो इनदिनों लाइफ़ ओके पर आने वाले महादेव के राम बने हुए है, और पियूष सहदेव आने वाले पांच छह महीने इसी रोल में व्यस्त रहेंगे।

दरअसल, मौका था कानपुर यूनिवर्सिटी में गंगा प्रदुषण पर संवाद का जो लाइफ़ ओके की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमे हिस्सा लेने आये थे पियूष सहदेव, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पियूष सहदेव ने कहा कि उन्हें बचपन से एक्टिंग करने का शौक था, ये शौक कभी पूरा नहीं होता अगर मेरी माँ ने मेरा साथ नहीं दिया होता।

पियूष सहदेव की माने तो जब उन्होंने एक्टिंग करने की सोची तो वो थियेटर से जुड़ गए, और उस दौरान उन्होंने भगवान् नर्शिंग, कृष्णा और राम का रोल निभाता था। तभी मेरी इक्षा थी की परदे पर भी राम का रोल निभाऊ। और ये सपना पूरा किया लाइफ़ ओके नेए ये रोल पियूष के लिए काफी चैलेंजिंग था, क्योकि आज भी भारत की जनता के दिल में पर्दे पर आज भी भगवान् राम की छवि अरुण गोविल जी के अन्दर देखती है, और मेरे लिए भी अरुण गोविल जी सर्वोपरि हैए मगर मुझे भी जनता ने राम जी के रोल में स्वीकार कर लिया है।

राम का रोल निभा रहे पियूष खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के और रेखा जी के फैन हैए मगर इनको किताबे पढ़ने का शौक नहीं हैए हां इनको इन्डियन और मुगलाई खाने बेहद पसंद हैए और जब कभी इन्हें घुमने जाने का मौका मिलता हैए तो ये पहले स्विट्जरलैंड जाना पसंद करते हैए लेकिन भारत में इनको हिमांचल प्रदेश की वादीयाँ बेहद पसंद है।