स्टीफन हाकिंग अपने नाम को बनाएंगे ब्रांड

Like this content? Keep in touch through Facebook

दुनिया के नामचीन ब्रिटिश भौतिकशास्त्री स्टीफन हाकिंग अपने नाम को ट्रेडमार्क बनाएंगे। ऐसा कर वह जेके राउलिंग व डेविड बेखहम जैसी हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने अपने नाम को ब्रांड बनाया है।

‘द संडे टाइम्स’ के मुताबिक 73 वर्षीय हाकिंग ने अपने नाम को पंजीकृत कराने के लिए बौद्धिक संपदा कार्यालय में आवेदन किया है। एक अन्य ब्रिटिश भौतिकशास्त्री ब्रायन कॉक्स ने भी इसके लिए आवेदन किया है। जहां तक हाकिंग की बात है तो उनका प्राथमिक मकसद अपने नाम को संरक्षित कराना है, ताकि किसी अनुचित प्रोडक्ट के साथ उनके नाम का फायदा न उठाया जा सके।

वहीँ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह स्टीफन हाकिंग का निजी मामला है। कोई सार्वभौमिक मुद्दा नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने को संरक्षित करने के लिए उपाय किए हैं। हाकिंग कैंब्रिज के व्यावहारिक गणित व सैद्धांतिक भौतिक विभाग के निदेशक हैं। उन्होंने धर्मार्थ मकसद से भी अपने नाम को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन किया है।