ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अमीरों को लगा एंबुलेंस का चस्का

Like this content? Keep in touch through Facebook

ईरान : आमतौर पर एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए होता है। मगर, इन दिनों ईरान की राजधानी में अनोखा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां के अमीर लोग ट्रैफिक से छुटकारा पाने के लिए एंबुलेंस का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बारे में एक खबर भी प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि धनाड्य लोग जाम से बचने के लिए कितना पैसा देने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, यह काम गैर-कानूनी है। पिछले सप्ताह फोन पर पहुंची सभी एम्बुलेंस कंपनियों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। उनका कहना था कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों के दुरुपयोग से लोगों का इन पर विश्वास खत्म हो जाएगा। फिलहाल, एम्बुलेंस लाल बत्ती को भी पार कर जाती है और ट्रैफिक के बीच से उन्हें निकलने के लिए भी रास्ता दिया जाता है, ताकि रोगियों को घर से अस्पताल पहुंचाने में कोई देरी नहीं हो।

मगर, एम्बुलेंस को मिली इसी छूट का गलत फायदा ईरान के धनाड्य लोग उठा रहे हैं। ईरान के कई लोगों ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे इस गलत प्रथा पर रोक लगाएं। मगर, गैर-आपातकालीन उद्देश्यों के लिए एम्बुलेंस को किराए पर लेना अभी भी बदस्तूर जारी है। घटना पिछले हफ्ते उस वक्त सुर्खियों में आई, जब तेहरान में एम्बुलेंस सेवाओं के प्रमुख ने इस बारे में बात की। हालांकि, एम्बुलेंस कंपनियों ने कहा कि उन्हें एक साल से इसके अनुरोध मिल रहे हैं।