महबूबा मुफ्ती 25 मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को लेकर चल हुए उतार -चढ़ाव के बाद भाजपा- पीडीपी गठबंधन की सरकार सत्ता संभालने जा रही है। साझा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में मुफ्ती मुहम्मद सईद रविवार को शपथ लेंगे।

इससे पहले आज सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर नई सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगाई। दोनों के बीच करीब करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया गया है कि भाजपा सरकार में गृह, वित्त और पीडब्लूडी मंत्रालय चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी भी रविवार को शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि जम्मू कश्मीर शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत भी जरूरी है। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी सरकार लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ी उतरेगी और प्रदेश में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक सईद सरकार में 25 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें से 12 भाजपा से होंगे और 13 पीडीपी से। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। गौरतलब है कि परदे के पीछे सात हफ्तों की बातचीत के बाद मंगलवार को पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों दलों की साझा सरकार बनने का औपचारिक एलान किया था। घाटी में पहली बार भाजपा के सहयोग से बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दोनों दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही थी।

हालांकि, भाजपा के सूत्र अभी भी तीन-तीन साल मुख्यमंत्री के फार्मूले की बात एक बार प्रधानमंत्री से सईद की मुलाकात के समय आने की संभावना से इन्कार नहीं कर रहे हैं।