कोरियर के द्वारा भेजा जाना था डॉ का प्राइवेट पार्ट, डॉ के घर युवती ने बुक कराये थे कोरियर

Like this content? Keep in touch through Facebook

corir doctor muderकानपुर। कानपुर के बर्रा इलाके में रहने वाले सरकारी डाक्टर सतीश चन्द्र का बीती 21 जुलाई को कानपुर देहात के एक गेस्ट हॉउस में शव मिला था, उनकी गला रेतकर हत्या की गयी थी। इतना ही नही सतीश के निजी अंग (प्राइवेट पार्ट) को भी काट दिया था। इस हत्या कांड में एक लड़की का नाम आ रहा है क्यों की डाक्टर गेस्ट हॉउस में एक लड़की के साथ गए थे, फिलहाल पुलिस अभी तक उस लड़की तक नही पहुँच पाई है।

इस जघन्य हत्या कांड में एक नया मोड़ उस समय आ गया। जब कानपुर के गोविन्द नगर इलाके के सी टी आई चौराहे पर मौजूद एक ब्लेज फ्लैस कोरियर सर्विस के मालिक ने एक कोरियर की जानकारी गोविन्द नगर थाने को दी।

कोरियर सर्विस देने वाले रजनीश कुमार सचदेवा की माने तोए 21 जुलाई की देर शाम करीब 8 बजे सांवले रंग की एक युवती, जिसकी उम्र करीबन 23 साल की होगीए एक कोरियर करवाने के लिए दूकान पर आई थी। वो जो लिफाफा लिए हुए थी। वो पैक था, और उस लिफ़ाफ़े पर डॉ सतीश चंद्रा के घर का पता और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

उस लड़की ने ये कहकर कोरियर बुक कराया कि कल डॉ साहब के बेटे का जन्मदिन है, और इस पार्शल में उसके लिए गिफ्ट है, और इसे कल यानी 22 जुलाई को हरहाल में डिलीवर हो जानाइ ही छोड़कर रजनीश घर चले आये, मगर जब सुबह उन्होंने उस कोरियर के लिफ़ाफ़े को डिलीवरी करने के लिए निकल तो उसमे से बदबू आ रही थी। जिसके बाद रजनीश ने जब उस कोरियर को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। उस लिफ़ाफ़े में गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) था, रजनीश घबड़ा कर घर आ गएए और इसकी जानकारी सबसे पहले अपनी पत्नी को दी, फिर अपने मोहल्ले के बीजेपी सभासद को दीए सभासद ने उन्हें फ़ौरन इसकी जानकारी गोविंदनगर थाणे में देने को कहा।

गोविंदनगर थाने ने इसकी सूचना तत्काल अकबरपुर थाने को दी, जिसपर अकबरपुर पुलिस कोरियर मालिक रजनीश कुमार को पूंछ तांछ के लिए अपने साथ ले गयी।

उधर कानपुर देहात के कप्तान कृपाशंकर की माने तो डॉ सतीश चंद्रा अक्सर अपनी महिला मित्र के साथ उस होटल में आते थे और दो चार घंटे बिताने के बाद चले जाते थेए मगर उनकी जिस तरह से हत्या हुई है, और उनके गुप्तांग को काटा गया है, उससे तो साफ़ है कि डॉ के साथ जो महिला थी। वो सेक्सुअल हैरेस हो चुकी थी, और डॉ से अजीज आ चुकी थी। फिलहाल मृतक डॉ के परिजनों ने होटल के चार कर्मचारी सहित एक अज्ञात डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है, जिसके बिनाह पर सबको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

हांलाकि, पुलिस उस युवती की भी तलास कर रही है, मगर अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं नहीं लगी है। पुलिस ने जिन होटल के कर्मचारियो को उठाया हैए उसमे अनूप श्रीवास्तव (मैनेजर) राम सफल कूकद्धए सुनील (सफाई कर्मचारी) और दिलीप (वेटर) शामिल है।