जानिये, ICC के इस ट्‍वीट से भड़के पाकिस्तानी फैन्स, लगाया साजिश का आरोप

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पाकिस्तान को आखिरी मैच में भले ही जीत मिली हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा शुक्रवार को किए गए एक ट्वीट से पाकिस्तान के प्रशंसक नाराज हो गए।

पाकिस्तान ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे अपने आखिरी लीग मैच में 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर किया। इसके बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना तभी थी जब वह बांग्लादेश को 7 रन से पहले आउट कर दे।

पाकिस्तान की पारी समाप्त होने के बाद ICC ने एक ट्वीट किया। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश को कितने रनों पर ऑलआउट करना होगा। इसी ट्वीट के साथ ICC ने 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘डम्ब एंड डम्बर’ की एक जीआईएफ क्लिप लगाई, जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं कि ‘तो आप मुझे बता रहे हैं कि ये संभावनाएं हैं?’

इस ट्‍वीट पाकिस्तानी फैन्स ने ICC को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही ऐसे भी ट्वीट आने लगे जिसमें कहा जाने लगा कि ICC और बड़ी टीमों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर रखने की साजिश रची है और ICC का ट्‍विटर अकाउंट किसी भारतीय द्वारा हैंडल किया जा रहा है।