सेना प्रमुख का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर सक्रिय किए आतंकी कैंप

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी फिर सक्रिय हो गए हैं। रावत ने कहा कि सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देना भारतीय सेना अच्छी तरह से जानती है।

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान किसी भी हमले से इंकार करता रहा है।

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि बालाकोट को हाल ही में पाकिस्तान ने फिर एक्टिवेट कर दिया है। यह दिखाता है कि बालाकोट पर असर हुआ था, वह क्षतिग्रस्त हुआ था। यह दिखाता है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में कोई कार्रवाई की गई थी और अब वे लोगों को वहां वापस लाए हैं।

सेना देगी मुंहतोड़ जवाब : रावत ने कहा कि आतंकवादियों की हमारे इलाके में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन करता है। हम जानते हैं कि संघर्षविराम उल्लंघन से कैसे निपटना है। हमारी फौज जानती है कि खुद को कैसे पोज़िशन करें, और कैसे कार्रवाई करें। हम सतर्क हैं, और सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादा से ज्यादा कोशिशें नाकाम हों।

आतंकियों का आकाओं से टूटा संपर्क : रावत ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में मौजूद आतंकियों का उनके पाकिस्‍तान स्‍थित आकाओं से संपर्क टूट गया है। इससे उन्‍हें किसी भी तरह का निर्देश हासिल नहीं हो पा रहा है।