बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद थार एक्सप्रेस भी की बंद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में एक के बाद एक अजीब फैसले ले रहा है। गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस और पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के बाद अब थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने जोधपुर से कराची के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है।

इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी थी और उसे वाघा बॉर्डर पर छोड़ दिया था जिसके बाद रात 8 बजे भारतीय रेलवे उसे अपने इंजन से एस्कॉर्ट कर दिल्ली लेकर आया था।

मालूम है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाक बौखलाया हुआ है और उसी के चलते इस तरह के फैसले ले रहा है। इससे पहले उसने भारत के साथ सभी तरह के राजनायिक संबंध भी तोड़ लिए थे।