पाकिस्तान ने किया संघीय आतंकरोधी बल का गठन

Like this content? Keep in touch through Facebook

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद से निपटने के लिए शुक्रवार को औपचारिक रूप से संघीय आतंकरोधी बल का गठन कर दिया। आतंकवाद से निपटने के लिए बनाई गई इस राष्ट्रीय कार्य योजना को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी इस बल पर होगी।

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले संघीय आतंकरोधी बल की पूरे देश में तैनात की जाएगी। यह केवल आतंकी हरकतों से निपटेगा। इस बल का नागरिकों, सैन्य, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी तालमेल होगा।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद आतंकवाद का को ख़त्म करने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की गई थी। इस बीच, राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को देश में आतंकियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर नजर रखने और इन्हें पैसा मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी खातों को फ्रीज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।