‘पद्मावत’ विवाद: जानिए, कैसे सिनेमाघर मालिकों ने उठाया फायदा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : फिल्म ‘पद्मावत’ विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है। हाल करणी सेना मुख्य लोकेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि कई शहरों के सिनेमाघर मालिकों ने क्लीयर कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।

खबरों की माने तो मौके का फायदा उठाते हुए सिनेमाघर के मालिकों ने नयाब तरीका निकाला है। जी हां उन्होंने फिल्म की टिकट के हाई कर दिए जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में फिल्म के टिकट का रेट बाकी राज्यों से काफी महंगा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के डायरेक्टर्स कट एन्बियंस ने टिकट प्राइज 2400 रुपये कर दिए हैं।

दिल्ली का यह थियेटर सबसे प्रमुख सिनेमाघरों में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि इस थियेटर में बड़ी फिल्मों का टिकट इसी रेट पर बिकता है। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ और हाल ही में रिलीज ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म का टिकट इसी रेट पर बेचा था। अब इस लिस्ट में पद्मावत का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

गुजरात के साथ राजस्थान में फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद राज्य सरकार ने हैरानी जताई थी। साथ ही कहा कि आखिर सुप्रीम कोर्ट फिल्म के पक्ष में कैसे फैसला ले सकती हैं।