एक दिन में 10,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज बढ़े, 3.50 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान दस हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 10974 से बढ़े हैं जबकि इसमें मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक तीन करोड़ 50 लाख 64 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,741 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,45,284 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

देश में फिलहाल 2,34,406 एक्टिव मरीज है जबकि इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गई है। रिकवरी दर 96.56 और सक्रिय मामलों की दर 2.04 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8267 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,40,079 हो गई है। राज्य में 9510 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,54,253 लाख पहुंच गई है जबकि 87 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,996 हो गया है।