दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख पार, 1 लाख 28 हजार मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,984 है जिनमें से 1,28,071 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है। एएफपी ने राष्ट्रीय सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से उपलब्ध आंकड़ों का ही इस्तेमाल किया है जो संभवत: वास्तविक संक्रमितों का एक हिस्सा है क्योंकि कई देश सर्वाधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आये

इधर, यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक यूरोप में 10,03,284 मामले सामने आए है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाद्वीप है।

एएफपी ने राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचनाओं का इस्तेमाल करके यह गणना की है। स्पेन में 1,72,541 मामले सामने आए हैं और 18,056 लोगों की मौत हुई है। इटली में मामलों की संख्या 1,62,488 है जबकि 21,067 लोग मारे गये हैं। इसी तरह फ्रांस में 1,43,303 मामले सामने आए हैं और 15,729 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,584 मामले आए हैं और 3,254 लोगों की मौत हुई है। ये वे यूरोपीय देश हैं जहां संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है।

ब्रिटेन में 93,873 मामले सामने आये हैं और 12,107 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन एक ऐसा देश है जहां इस समय नए मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।

WHO को अमेरिकी अनुदान रोकने के ट्रंप के फैसले का कोई कारण नहीं

यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि इस नाजुक घड़ी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को वित्तीय अनुदान रोकने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का कोई कारण नहीं है। साथ ही, विभाजन के बजाय एकजुटता को प्रोत्साहित करने के कदम उठाने की भी अपील की।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने WHO को दी जाने वाली सालाना 50 करोड़ डॉलर तक की अमेरिकी धनराशि को रोकने की घोषणा की है।

ईयू की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि 27 देशों का संगठन कोष की आपूर्ति निलंबित किये जाने पर गहरा अफसोस प्रकट करता है, जबकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये WHO को अभी धन की सर्वाधिक जरूरत है। बोरेल ने कहा, ”हम सिर्फ एकजुट होकर ही इस संकट से निकल सकते हैं। ईयू दशकों से अमेरिका का परंपरागत सहयोगी रहा है लेकिन पिछले कुछ बरसों से यह ट्रंप प्रशासन का आलोचक भी रहा है।