NTA ने UGC NET , DUET , IGNOU Openmat समेत कई परीक्षाओं की डेट जारी की, देखें शेड्यूल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट, डीयू एंट्रेंस ( DUET ), इग्नू ओपनमैट (एमबीए), इग्नू पीएचडी, आईसीएआर एआईईईए (यूजी) समेत कई परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर यूजीसी नेट और अन्य कई प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल नोटिस जारी किया किया है।

सितंबर में परीक्षाएं कराने के शिक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षाओं की नई तारीखें जारी की गई हैं। एनटीए ने नोटिस में कहा है, ‘बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के अकादमिक हितों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सितंबर में परीक्षाएं कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में संबंधित संस्थाओं से चर्चा के बाद नई तारीखें जारी की गई हैं।’

एनटीए नोटिस के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) का आयोजन 6 से 11 सितंबर के बीच होगा। इग्नू ओपनमैन 15 सितंबर, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस टेस्ट ( AIAPGET ) 16-18 सितंबर, 21-25 सितंबर, इग्नू पीएचडी एंट्रेंस 4 अक्टूबर, ICAR AIEEA UG 7-8 सितंबर को होगी।

परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा टाइमिंग जैसी सभी जानकारियां होंगी।